इस्लामाबाद। चीन ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दुनिया में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के कमजोर कंधों पर हाथ रखकर मजबूती प्रदान करने की कोशिश की। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राजदूत जियांग जैदोंग ने आज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर अपना समर्थना दोहराया।
एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार चीन के राजदूत जैदोंग गुरुवार को शहबाज से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जैदोंग ने कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की दोनों देशों की साझा इच्छा को पूरा करने के लिए पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में इस मुलाकात का विवरण साझा किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान चीन के राजदूत ने भारत की कार्रवाई के कारण उभरती स्थिति पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। शहबाज शरीफ ने बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग का पाकिस्तान को मजबूत और दृढ़ समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत ने दंडात्मक कूटनीतिक उपायों में सिंधु जल संधि को स्थगित कर तनाव बढ़ा दिया है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
