भुवनेश्वर। बाबूशान मोहंती अभिनीत फिल्म ‘दमन’ को शुक्रवार को वर्ष 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ ओडिया फिल्म चुना गया। इस पुरस्कार में रजत कमल और 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है। जेपी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन विशाल मौर्य और देबी प्रसाद लेंका ने किया था। ‘दमन’ एक निडर युवा डॉक्टर की प्रेरणादायक कहानी है, जिसकी पहल से ओडिशा के दूरदराज के इलाकों में मलेरिया के मामलों में कमी लाने में मदद मिली।
