इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री असद उमर ने शनिवार को पूरी तरह राजनीति से संन्यास ले लिया। उन्होंने यह घोषणा पीटीआई की प्रारंभिक सदस्यता छोड़ते हुए की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मंत्री असद उमर को इमरान खान का बेहद करीबी माना जाता रहा है। उन्होंने नौ मई के दंगों के बाद 24 मई को पीटीआई के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
असद ने एक्स पर लिखा, ‘सार्वजनिक जीवन में एक दशक से अधिक समय गुजारने के बाद अब मैंने पूरी तरह से राजनीति छोड़ने का फैसला किया है।’
उमर ने कहा कि वह राज्य के साथ टकराव की नीति से असहमत हैं। यह टकराव देश हित में नहीं है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
