रियो डी जनेरियो। ब्राजील में रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के अमेजन क्षेत्र में रविवार सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त गया। विमान में सवार 12 लोगों की मौत हो गई।
गॉव ग्लैडसन कैमेली के प्रेस कार्यालय ने बताया कि विमान एकर राज्य की राजधानी रियो ब्रैंको में मुख्य हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान हादसे के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें जंगल में जलता हुआ मलबा दिख रहा है। विमान हादसे के बाद राहत बचाव किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
