वाराणसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने सोमवार को मणिकर्णिकाघाट के सामने बीच गंगा नदी में अपने ससुर की अस्थियां विर्सजित कीं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी कोबिता जगन्नाथ और अन्य परिजनों के साथ नौका पर सवार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने दिवंगत ससुर की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांडी ब्राह्मणों और आचार्यों की देखरेख में अनुष्ठान किया। इसके बाद पिंडदान कर अस्थियों को पतित पावनी गंगा की धारा में नम आंखों के बीच प्रवाहित किया।
इस दौरान गंगा में और घाटों पर सुरक्षा की अभेद व्यवस्था रही। गंगा में सुरक्षा कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और जल- पुलिस के जवान मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के नौका के आसपास सुरक्षा का घेरा बनाये रहे। इसके पहले प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बाबतपुर एयरपोर्ट के विमानतल पर विशेष विमान से उतरे।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और प्रशासनिक अफसरों ने विमानतल पर मेहमान प्रधानमंत्री की अगवानी की। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ वाहनों के काफिले में परिजनों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच नदेसर स्थित तारांकित होटल पहुंचे। यहां कुछ देर विश्राम के बाद प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दशाश्वमेधघाट पहुंचे । घाट से नौका पर सवार होकर अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। शाम को प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ परिजनों के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे और दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। शाम को ही मॉरीशस के केंद्रीय मंत्री एलन गन्नू के साथ व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मिलेगा। मेहमान प्रधानमंत्री ताज होटल में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 12 सितंबर मंगलवार को वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
