
इण्डो एशियन टाइम्स, नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2023 को वाशिंगटन डी.सी. के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यवसाय क्षेत्र के दिग्गजों की एक सभा को संबोधित किया।
यह कार्यक्रम यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित किया गया था। संयुक्त राज्य अमेरिका के मंत्री श्री एंटनी ब्लिंकन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत में वर्तमान में चल रहे गहन परिवर्तन और विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने “यही समय है” पर जोर देते हुए अमेरिकी व्यवसायियों को भारत के साथ साझेदारी कायम करने के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1000 अग्रणी व्यवसायियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने अल्फाबेट इंक और गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई से मुलाकात की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2023 को वाशिंगटन डीसी में अल्फाबेट इंक और गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने श्री पिचाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई); फिनटेक; साइबर सुरक्षा उत्पाद एवं सेवाओं के साथ ही भारत में मोबाइल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री और श्री पिचाई ने अनुसंधान एवं विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
