-
भुवनेश्वर की प्रिया, सिद्धांत, आदित्य और अनीष समेत बिहार-झारखण्ड सभा के लोगों ने भगवान सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य
भुवनेश्वर. आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय संस्कृति की झलक छायी रही. अपनी परम्परा और धर्म-संस्कृति को कायम करते हुए भुवनेश्वर की प्रिया, सिद्धांत, आदित्य और अनीष समेत बिहार-यूपी के लोगों ने भगवान सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य. यह जानकारी भुवनेश्वर के एमपी ठाकुर ने दी.
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रिया शर्मा, दामाद सिद्धांत शर्मा उनकी संतानें आदित्य शर्मा और अनीष शर्मा आदि ने मेलबर्न, आस्ट्रेलिया में इस वर्ष भी छठ महापर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया. मेलबर्न में बिहार-झारखण्ड सभा की ओर से करकारुक झील के तट पर प्रतिवर्ष सामूहिक छठ का आयोजन इस साल भी हुआ, जिसमें बिहार-झारखण्ड समेत समस्त हिन्दी भाषा-भाषी मिलकर छठ मनाते हैं और आस्ट्रेलिया में भी प्रकृति उपासना के महापर्व के आयोजन के माध्यम से प्रकृति पूजा का पावन संदेश देते हैं. वहीं अमेरिका न्यूजर्सी में पमी पाण्डेय ने सपरिवार छठ मनाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



