- 
वाजपेयी के आदर्शों को मानना ही असल राष्ट्रवाद है – नवीन मिश्रा

कोलकाता- पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 63 के कैमक स्ट्रीट में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनके जन्मदिन पर याद किया गया। इस दौरान दोनों विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर लोगों ने अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य नवीन मिश्रा ने कहा कि अटल जी के आदर्शों को मानना ही राष्ट्रवाद है और समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना है हिंदुस्तान की संस्कृति है तथा लोकतंत्र के विरासत में सेवा करने की भावना हमें मिली हुई है। उन्होंने कहा कि इस संस्कृति को हम सबको मिलकर बचाना है ताकि लोगों की सेवा कार्य होते रहे।

इस मौके पर प्रकाश झा, सुशील सिंह, धनेश तिवारी, राजा मलिक, दिनेश तिवारी, राजकुमार सिंह, कमल, विंध्याचल मिश्रा, ओम प्रकाश साहू, गुड्डू चौधरी और राजा मिश्रा के साथ-साथ सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					