Home / West Bengal / बीएसएफ की 174 बटालियन ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन, 500 लोगों को दी गईं  निःशुल्क दवाइयां

बीएसएफ की 174 बटालियन ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन, 500 लोगों को दी गईं  निःशुल्क दवाइयां

ग॔गारामपुर – दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीओपी भद्रा में 174 बीएसएफ बटालियन की तरफ से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भद्रा पीओपी के आसपास के गांव के सीमांत इलाके के करीबन 500 से भी ज्यादा लोगों का स्वस्थ निरीक्षण किया गया निःशुल्क। इसमें महिलाएं वृद्ध बच्चे सभी शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर में बीएसएफ के डॉक्टर की टीम थी, जिन्होंने पूरी बारीकी से सभी का स्वास्थ्य निरीक्षण किया और दवाइयां भी दी गईंं।

इस अवसर पर 174 बीएसएफ बटालियन के कमांडेंट गजेंद्र शर्मा ने बताया कि बीएसएफ हमेशा समाज मूलक कार्यों में आगे रहती है और सीमांत इलाके के स्थानीय लोगों में सामाजिक कार्य करती रहती है। युवाओं में जागरूकता संबंधी कैंपेन एंबुलेंस की सेवा भी जरूरतमंदों को मुहैया करवाती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम सीमांत इलाकों के लोगों को जिनसे वह मैहरूम हैं, वह सुविधाएं उन्हें मुहैया करवाएं। बच्चों की शिक्षा हो या उनकी स्वास्थ्य। चिकित्सा शिविर में आए हुए वृद्ध लोगों ने बताया कि कि हमें शरीर में बहुत तकलीफ रहती है और कोई दवाई भी हम नहीं ले पाते हैं तो आज यहां बीएसएफ के कारण हमें दर्द निवारक स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां मिली हैं जिनसे हमें कुछ आराम मिलेगा अस्पताल बहुत दूर है हम जा नहीं पाते हैं।

Share this news

About desk

Check Also

खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग

खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *