भुवनेश्वर। पति की मौत सड़क दुर्घटना में होने के दो दिन के बाद पत्नी ने रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खुर्दा जिले के बोलगड़ थाना क्षेत्र के बेणागाड़िया गांव में यह घटना घटी है। पत्नी की आत्महत्या के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि बेणागाड़िया गांव के गोकुल कुमार साहू की गत रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गोकुल कुमार साहू का राजसुनाखला बाजार में एक इलेक्ट्रिक की दुकान थी। वह वहां पर उनकी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते थे। इस दुर्घटना के बाद उनकी पत्नी अनिंदिता पूरी तरह टूट गई थी। आज उन्होंने आत्महत्या कर ली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
