Home / Uncategorized / पेट्रोल 74 रुपये प्रति लीटर के पार

पेट्रोल 74 रुपये प्रति लीटर के पार

नई दिल्‍ली – तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवें दिन 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल की कीमत में पिछले छह दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। ओएमसी के द्वारा सोमवार को तेल की कीमत में की गई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। इससे पहले 5 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.04 रुपये प्रति लीटर था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 74.05 रुपये, 76.74 रुपये, 79.71 रुपये और 76.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि देश के चारों महानगरों में डीजल पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर ग्राहकों को मिल रहे हैं। पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में विगत दिनों कच्चे तेल  की कीमत में बढ़ोतरी है। हालांकि, आज कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता रहने के बावजूद बेंट्र क्रूड का भाव करीब दो महीने के ऊंचे स्तर पर है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड 63.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। अमेरिकी लाइट क्रूड 57.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Share this news

About desk

Check Also

PRADHAN (4) (6) वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

पहल का उल्लेख किए जाने पर मोदी का आभार भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान …