हांगकांग। न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां हांगकांग रग्बी सेवन्स (World Rugby Sevens Series) में अपना दबदबा जारी रखते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों का खिताब हासिल किया। हांगकांग रग्बी सेवन्स ने इस वर्ष हांगकांग स्टेडियम में अपनी 30वीं वर्षगांठ मनाई। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 24 टीमों (पुरुष और महिला वर्ग प्रत्येक में 12-12) ने हिस्सा लिया। 12 टीमों को 4-4 के तीन पूलों में बांटा गया था, प्रत्येक पूल के शीर्ष दो और दो सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड ने ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन किया और नॉकआउट चरण में फिजी और ऑस्ट्रेलिया को बाहर किया, जिससे फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबला तय हुआ। फाइनल में न्यूजीलैंड ने फ्रांस को 10-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 14-5 से हराया।
महिला वर्ग के फाइनल में न्यूजीलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 36-7 से हराकर लगातार दूसरी बार रग्बी सेवन्स सीरीज़ का खिताब जीता। मौजूदा महिला ओलंपिक चैंपियन ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
वहीं, मैडिसन लेवी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस पर 24-21 से जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड महिला टीम ने इससे पहले वैंकूवर और लॉस एंजिल्स में स्वर्ण पदक जीता था।
इस खबर को भी पढ़ें-ओडिशा एफसी की आईएसएल लीग शील्ड दावेदारी को मुंबई से भिड़ंत