Home / Odisha / तालचेर एमसीएल अस्पताल को कोविद अस्पताल बनाने और सौ वेंटिलेटर की व्यवस्था करने का अनुरोध

तालचेर एमसीएल अस्पताल को कोविद अस्पताल बनाने और सौ वेंटिलेटर की व्यवस्था करने का अनुरोध

  • केंद्रीय कोयला व खनिज मंत्री को धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा पत्र

भुवनेश्वर. अनुगूल जिला में बढ़ रहे कोविद-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए तालचेर स्थित एमसीएल अस्पताल को कोविद-19 अस्पताल के रूप में काम करने की अनुमति देने तथा यहां पर आईसीयू व सौ वेंटीलेटर की व्यवस्था करने की मांग केंद्रीय कोयला खनिज मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की है.

प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में भारत कोरोना की  दूसरी लहर से लड़ाई लड़ रहा है. ओडिशा में कोविद के मामले लगातार बढ़ने के कारण यहां भी स्थास्थ्य की  अवसंरचना को सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है.  अनुगूल जिले में 453 सक्रिय कोरोना मामले हैं. ऐसे में अनुगूल जिले में कोरोना मामलों की बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन मेडिकल सुविधा देना आवश्यक है. इस कारण तालचेर स्थित एमसीएल अस्पताल के आईसीयू की सुविधा युक्त करने के साथ-साथ इस अस्पताल को कोविद अस्पताल के  रूप में घोषित किए जाए.  इस मामले में उन्होंने जोशी से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.  इससे आसपास के इलाकों में मामलों के लिए सही मेडिकल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी. साथ ही अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के लिए जोशी को प्रधान ने अनुरोध किया है.

Share this news

About desk

Check Also

BHUBANESHWAR

पिता दिवस पर काव्य गोष्ठी में श्रोताओं की आंखें हुईं नम

पिता की करुण अरदास ने मौजूदा परिस्थितों से रू-ब-रू कराया भुवनेश्वर। पिता दिवस के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *