भुवनेश्वर – ओडिशा के चिलिका झील में पक्षियों के वार्षिक गणना का कार्य शुरु हुआ। इस गणना कार्य में 21 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में 100 वन्य जीव अधिकारी, विशेषज्ञ व पर्यावरणवित शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को इन टीमों के सदस्यों का चिलिका में प्रशिक्षण किया गया था। प्रत्येक वर्ष नाइजेरिया, आफगानिस्तान, श्रीलंका जैसे 22 देशों से पक्षी ठंड में इस झील में आते हैं। पिछले साल 181 प्रजातियों के 10.47 लाख पक्षी चिलिका आये थे। पक्षी गणना कार्य में लगे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 21 टीमों को अलग अलग इलाकों में एक संमय पर गणना के लिए भेजा गया है, ताकि दोहराव न हो और सही आंकड़ा प्राप्त हो सके।
Check Also
विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हुआ स्वागत
नवीन पटनायक ने गर्मजोशी से अगवानी की ओडिशा की विरासत और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
