भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को महिला एसपीओ व्यवस्था का शुभारंभ किया। 56 संगठनों के 3 सौ महिलाओं को महिला एसपीओ के रुप में शामिल किया गया। सभी स्वैच्छिक रुप से एसपीओ के रुप में कार्य करेंगी। इस व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी ने कहा कि ये सभी महिला एसपीओ को पुलिस का अधिकार प्राप्त होगा। यदि आवश्यक हुआ तो ये आरोपितों को गिरफ्तार भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये निय़ुक्तिय़ां तीन माह के लिए की गई हैं। आवश्यक होने पर और परियोजना के प्रथम चरण सफल होने पर इनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। ये से लोग अवैतनिक होंगे व पुलिस के तीसरे नेत्र होंगे। प्रत्येक एसपीओ को एक परिचय पत्र व टी-शर्ट प्रदान किया गया, ताकि काम के दौरान उनके लिए कोई दिक्कत न रहे। आईटी क्षेत्र, कल सेंटर व कालेजों के महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है।
Check Also
दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन
आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …