भुवनेश्वर – भुवनेश्वर व वाराणसी के बीच सीधी विमान सेवा आगामी माह से शुरु होगी। डीजीसीए से इंडिगो को इस संबंघ में आवश्यकीय अनुमति प्राप्त हो गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि यह विमान सेवा आगामी 29 फरवरी से शुरु होगी। भुवनेश्वर से सुबह नौ बजे विमान बाराणसी के लिए निकलेगी व शाम को 6.45 पर वाराणसी से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। यात्रा की अवधि 1 घंटे 45 मिनट की होगी। उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बौद्ध स्थलों के तीर्थयात्रा करने आने वाले लोगों के सुविधा के लिए भुवनेश्वर व वाराणसी के बीच सीधी विमान सेवा की मांग काफी दिनों से है।
Check Also
एनसीसी के 5 नई महिला बटालियन गठन करने को ओडिशा सरकार ने दिया प्रस्ताव
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में पांच नई महिला एनसीसी (नेशनल …