Home / Odisha / राष्ट्रीय कलामंच की ओर से आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होगा प्रतिभा संगम

राष्ट्रीय कलामंच की ओर से आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होगा प्रतिभा संगम

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर । भारतीय संस्कृति व परंपरा का एक अनन्य कार्यक्रम प्रतिभा संगम आगामी 26 से 29 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित होगा । पांचवा राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिभा संगम कार्यक्रम भुवनेश्वर के निलाद्री बिहार सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित होगा । इसकें जिले स्तर से चुन कर लगभग एक हजार से छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।  यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा है । राष्ट्रीय कलामंच के सलाहकार  दिल्लीप दास प्रतिभा संगम स्वागत समिति के महामंत्री पद्मिनी पाणिग्राही ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।

डा दास ने इस अवसर पर बताया कि भारत की कला जैसे नृत्य, संगीत, अभिनय, चित्रकला, स्वरचित कविता गायन आदि में रुचि रखने वाले छात्र छात्राएं शामिल होंगे । इससे पहले जिला स्तर  व प्रदेश स्तर से प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन छात्र छात्राओ को चुना गया है जोकि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे । देश भर के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के चुने हुए छात्र- छात्राएं इसमें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच का मानना है कि कला केवल शस्ती लोकप्रियता हासिल करने का माध्यम नहीं है बल्कि यह समाज जागरण का एक प्रमुख माध्यम है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ओडिया फिल्म जगत के प्रमुख अभिनेता अजीत दास, अभिनेता तथा पूर्व सांसद सिद्धांत महापात्र, अभिनेत्री अनु चौधरी, अभिनेता बाबू सान महांति व अन्य लोग भी शामिल रहेंगे।

इस संवाददाता सम्मेलन में हरिहर महापात्र,  मृत्युंजय पंडा तथा विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र  भी उपस्थित थे ।

अटैचमेंट क्षेत्र

Share this news

About desk

Check Also

इण्डो एशियन टाइम् Indo Asia Times ब्रेंकिंग न्यू, ताजा खबर आज का खबर खबरें चलाओ खबरें चलाओ बोलकर देखें ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today headlines ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी up ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today live ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी आज तक लाइव झारखण्ड ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी आज 15 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 14 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,बड़ी खबरें,हिंदी खबरें,आज 27 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 29 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 30 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 16 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 04 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 13 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 12 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 07 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 05 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 11 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 08 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ ताजा खबर,हिंदी खबरें,आज की ताज़ा ख़बर,राज्य समाचार,04 अक्टूबर 2023,11अक्टूबर 2023,भारत पाकिस्तान प्रेम कहानी,पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर,आज 03 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 05 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बाला साहेब देवरस को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर – केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *