Home / Odisha / और रूलाइगी प्याज, कीमत में होगी बढ़ोत्तरी – खाद्य आपूर्ति मंत्री

और रूलाइगी प्याज, कीमत में होगी बढ़ोत्तरी – खाद्य आपूर्ति मंत्री

भुवनेश्वर- राज्य में प्य़ाज की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है । राज्य के आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने आज इस बात के संकेत दिये । उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्याज की कीमत में प्रति किलो दस रुपये तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है । वर्तमान में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही है । वर्तमान राज्य में प्याज  60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है । और अधिक बढोत्तरी होने के विभागीय मंत्री के संकेत ने उपभोक्ताओं को चिंता में डाल दिया है । स्वाई ने कहा कि ओडिशा के लिए प्याज महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश से आती है, लेकिन प्याज वाले इलाकों में बारिश होने के कारण प्याज नहीं आ पा रही है । इस कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होगी । उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को प्याज कम मूल्य पर  उपलब्ध  कराने के लिए राज्य सरकार विचार कर रही है।

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *