-
एससीबी मेडिकल कालेज के पारा मेडिकल स्टाफ ने मुख्यमंत्री से की अपील, राज्य में पुलिस को दें एनकाउंटर की छूट

सुधाकर शाही, कटक
हैदराबाद एनकाउन्टर को सही करार देते हुए आज एससीबी मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टाफ ने केक काटकर अपनी खुशियां जताई। पारा मेडिकल स्टाफ संघ के अध्यक्ष पार्थसारथी जेना ने कहा कि आज हम लोग हैदराबाद में हुए महिला डाक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के खिलाफ एकजुट हुए हैं।

लेकिन आज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर हमलोगों ने केक काटकर एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशियां जाहिर की। पारा मेडिकल के सदस्यों ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि अगर पुलिस उसे गोली नहीं मारकर उसके अंगों को काट देती तो हम लोग और खुशी होते, क्योंकि डॉक्टर प्रियंका रेडी को जान से मारने का सही सजा यही होती। उन लोगों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से अपील की कि राज्य में भी पुलिस को इस तरह की पावर दें, जिससे महिलाएं सुरक्षित रहें।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
