भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को लोकसेवा भवन में एक विशेष कार्यक्रम में 2019-20 शैक्षणिक सत्र के लिए लैपटाप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री ने प्लस-2 में पढ़ने वाले 10 मेधावी छात्र- छात्राओं को लैपटाप वितरित किया । इस अवसर पर उन्होंने इन छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव शाश्वत मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य के 15 हजार मेधावी छात्र- छात्राओं को लैपटाप वितरण किया जाएगा। इसमें से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र-छात्रियों की संख्या 5509 है, जबिक शेष 9491 साधारण वर्ग के छात्र- छात्राएं शामिल हैं उल्लेखनीय है कि बीजू सशक्तिकरण योजना में प्लस-2 मेधावी छात्र- छात्राओं को 2013 से निशुल्क लैपटाप वितरित किया जा रहा है । वर्तमान तक इस योजना में कुल 90203 छात्र- छात्राओं को लैपटाप वितरित किया जा चुका है। इससे पहले प्रदेश स्तर पर मेधा तालिका तैयार की जाती थी लेकिन इस बार इसमें परिवर्तन कर जिला स्तर के मेधा तालिका तैयार की जा रही है। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा अरुण साहू, मो कालेज के अध्यक्ष आकाश दासनायक, मुख्य सचिव असित त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
पुरी श्रीमंदिर के कैलेंडर में हुई गलती
भगवान बलभद्र की प्रतिमा भगवान जगन्नाथ के स्थान पर और भगवान जगन्नाथ की …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
