Home / Odisha / कटक-दीपावली बंधु मिलन में दिखा मिनी राजस्थान

कटक-दीपावली बंधु मिलन में दिखा मिनी राजस्थान

  • गीत-संगीत के बीच कटक मारवाड़ी समाज ने दिया भाइचारे का संदेश

  • सीआईएसएफ मुंडली के कमांडेंट नीलेश बजाज को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित

कटक – कटक मारवाड़ी समाज के दीपावली बंधु मिलन समारोह में मिनी राजस्थान का नजारा देखने को मिला। पारंपरिक वेश-भूषा में समाज के सदस्यों, महिलाओं और बच्चों को देखा गया। इतना ही नहीं, प्रीति भोज में राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को उनकी माटी की याद दिला रहे थे। एक तरफ कटक मारवाड़ी समाज की आम सभा चल रही थी तो दूसरी तरफ दीपावली बंधु मिलन में महिलाएं और बच्चे समारोह का लुत्फ उठा रहे थे।

दीपावली की बधाइयां दे रहे थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने संगीतमय शाम का भरपूर लुत्फ उठाया। रविवार होने के कारण सदस्यों की भरपूर भागीदारी देखने को मिला। उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि समारोह के समापन अवधि तक न सिर्फ पुरुष, अपितु बच्चे और महिलाएं भी समारोह में टिकी रहीं।  इस दौरान सीआईएसएफ मुंडली के कमांडेंट नीलेश बजाज को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …