भुवनेश्वर। शिक्षाविद् और समाज सुधारक डॉ अच्युत सामंत को 14वें दीक्षांत समारोह में जेवी महिला विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा मानद डॉक्टरेट ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह डॉ अच्युत सामंत की 57वीं मानद डॉक्टरेट उपाधि है, जो शिक्षा, सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करती है।
डॉ सामंत ने इस कार्यक्रम में वस्तुतः भाग लिया, उनके प्रतिनिधि ने विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी मुख्य अतिथि थीं।
यह पहली बार है कि सामंता को किसी महिला विश्वविद्यालय से ऐसा सम्मान मिला है। विश्वविद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए, डॉ. सामंत ने यह पुरस्कार अपनी मां नीलिमारानी, और कीस और कीट की सभी महिला संकायों और महिला प्रशासनिक कर्मचारियों को समर्पित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
