-
अग्निशमन के दौरान सीआईएसएफ का एक कर्मी घायल
अनुगूल। तालचेर में एनटीपीसी के कनिहा प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। खबर है कि शुरू कन्वेयर बेल्ट में आग लगी और विकराल रूप ले ली। हालांकि आग किस वजह से लगी इसका स्पष्ट कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। एनटीपीसी प्लांट में आग लगने की घटना के बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया है।
इसकी सूचना मिलते ही ओडिशा अग्निशमन सेवा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
इधर, एनटीपीसी के अधिकारियों ने मीडिया को दिये गये अपने बयान में बताया है कि आग लगने की सूचना शनिवार की सुबह करीब 8:10 बजे कन्वेयर बेल्ट 15 ए और बी के साथ-साथ यूनिट 2 और 3 के बीच स्थित कोयला ट्रांसफर प्वाइंट 16 पर मिली। सीआईएसएफ फायर विंग ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। प्लांट डिजास्टर टीम ने पूरी तरह से आग बुझाई।
अग्निशमन के दौरान एक सीआईएसएफ कर्मी को मामूली चोट आयी है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। एहतियात के तौर पर आग पर काबू पाने के लिए 500 मेगावाट की तीसरी इकाई को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। अन्य सभी इकाइयां सामान्य हैं। एनटीपीसी ने कहा कि आग और क्षति के मूल कारण का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस खबर को भी पढ़ें-क्यों पड़ रही है भीषण गर्मी, जानिए कारण…!!!