कटक। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शनिवार को ओडिशा में वन्यजीव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए कटक में 300 से अधिक भारतीय टेंट कछुओं को बचाया। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई के अधिकारियों ने मंगुली टोल प्लाजा, कटक के पास निगरानी रखी और एक वाहन को रोका। पश्चिम बंगाल से आ रहे वाहन के अंदर तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे पश्चिम बंगाल से 351 भारतीय टेंट कछुए (पंगशुरा टेंटोरिया) ले जा रहे थे जिन्हें कर्नाटक पहुंचाया जाना था।
भारतीय टेंट कछुओं को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I में सूचीबद्ध किया गया है और इस प्रकार उन्हें उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है। करीबी अंतर-एजेंसी समन्वय के कारण वन्यजीव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया। जीवित कछुओं को ओडिशा राज्य के वन अधिकारियों को सौंप दिया गया है। तीनों व्यक्तियों को उनके वाहन सहित हिरासत में लिया गया और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बीजद विधायक संबित राउतराय को अपने ही नेताओं से खतरा