भुवनेश्वर। प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने आंग्ल नववर्ष के अवसर पर राज्य में भ्रष्टाचारी बीजद सरकार को हटाने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में विजय हासिल करने के लिए बीजद सरकारी मशीनरी, बाहु बल व धन बल का प्रयोग करेगी। भाजपा इसका मुकाबला लोगों के वोटों के जरिये करेगी। संगठन को मजबूत करने तथा एक करोड़ परिवार के पास पहुंच कर प्रत्यक्ष जनसंपर्क स्थापित कर भाजपा इस चुनौती का मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों में केन्द्रीय नेतृत्व का साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया है। नवीन सरकार काफी कम दिनों का मेहमान है। आगामी 5 जनवरी से भाजपा अपना सांगठनिक, सामाजिक व आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में तेजी लाएगी। विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर पर पार्टी कार्यक्रम करेगी। राज्य की जनता अब समझ चुकी है कि केन्द्रीय योजनाओं में उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिल रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
