संबलपुर- जिला ठेकेदार संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार पंडा को अध्यक्ष, सैयद अब्दुल सिराज को उपाध्यक्ष एवं तुषारकांति प्रधान को महासचिव चुना गया है। इसके अलावा टोनी काबूली, सत्य स्वरूप सिंह एवं प्यारी मोहन को सहसचिव एवं दिलीप कुमार कर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Check Also
भुवनेश्वर रैली में राहुल गांधी का हमला: “संविधान को कमजोर कर रही है भाजपा, सरकार उद्योगपतियों के लिए, जनता के लिए नहीं”
भुवनेश्वर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार …