- 
मृतकों में दो पुरुष एक युवती शामिल
- 
मोटरसाइकिल और लौह अयस्क लदे डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर
केंदुझर। केंदुझर जिले के घासीपुरा थानांतर्गत सलापड़ा में कनकमंजरी महिला कॉलेज के सामने सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है यहां पर आज शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल और लौह अयस्क लदे डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार और पीछे बैठे एक व्यक्ति और एक युवती की मौत हो गई।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भारत के कुलभूषण जाधव को मिलेगी सजा से राहत, पाकिस्तान का बड़ा
केंदुझर जिले के घासीपुरा में सड़क हादसे में मृतकों की पहचान प्रभुदत्त बिस्वाल, विभुदत्त बिस्वाल के रूप में हुई है और युवती उनकी पड़ोसी थी। ये सभी जाजपुर जिले के बरगड़िया के रहने वाले थे। वे डंपर के पहिए के नीचे आ गए थे। हालांकि हादसे के तुरंत बाद अग्निशमन सेवाकर्मियों ने उन्हें बचाने के बाद आनंदपुर के उपमंडलीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना मिलने पर घासीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले डंपर को जब्त कर लिया है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					