Home / Odisha / कांग्रेस ने नवीन सरकार पर बोला हमला, कम मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने की मांग
कांग्रेस ने नवीन सरकार

कांग्रेस ने नवीन सरकार पर बोला हमला, कम मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने की मांग

  • दो सप्ताह से लगातार 60 रुपये प्रति किलो बनी हुई है प्याज की कीमत

भुवनेश्वर। कांग्रेस ने नवीन सरकार पर आज जमकर हमला बोलते हुए कम मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रजनी मोहंती ने कांग्रेस भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की।

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रजनी मोहंती ने कहा कि ओडिशा के बाजारों में गत दो सप्ताह से प्याज की कीमत लगातार 60 रुपये प्रति किलो बनी हुई है। दो सप्ताह से पहले इसकी कीमत तीस रुपये थी। अचानक इसकी कीमत इतनी अधिक कैसे हो गई। जब तक राज्य में इसकी कीमत कम नहीं होती है, तब तक राज्य सरकार जनता को कम मूल्य पर यानी 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध कराये।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में सड़क हादसे में हर दिन 15 लोगों की मौत

कांग्रेस ने नवीन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्याज की उपलब्धता को बढाने के लिए तथा इसकी कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए नवीन पटनायक सरकार ने 2015 में प्याज मिशन शुरू किया था। इसके लिए 15 करोड़ रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया था। अभी तक इसमें 12 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च हो चुकी है। इसके बावजूद भी राज्य के प्याज किसानों को न उचित मूल्य मिल सका और न ही उपभोक्ताओं को बढे हुए मूल्य से मुक्ति मिल सकी।

रजनी मोहंती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज बुधवार को राज्य में कोल्ड स्टोरेज की कमी का मुद्दा भी उठाया। मोहंती ने कहा कि विगत 9 सालों में ओडिशा में कही भी एक भी कोल्ड स्टोर नहीं बनाया गया है। यदि राज्य सरकार ऐसा करने का दावा करती है, तो उसे इस बारे में सारा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए और उसे राज्य की जनता को साफ-साफ बताना चाहिए कि कोल्ड स्टोरेज किन-किन जगहों पर राज्य सरकार की ओर से बनाए गए हैं। मोहंती ने कहा कि सिर्फ जबानी कोल्ड स्टोरेज बनाने के दावों से नहीं होगा, उसे जमीन पर दिखाना भी पड़ेगा।

Share this news

About admin

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *