Home / Odisha / कोठघर चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित

कोठघर चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित

केंद्रापड़ा। कोठघर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से केंद्रापड़ा जिला डेराबिश ब्लाक के हरिअंक पंचायत में स्थित मालिका बरनीत महापुरुष बनबिहारी पीठ में कोठघर चैरिटेबल

ट्रस्ट की बैठक और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बनबिहारी महापुरुष की परिसर आयोजित इस कार्यक्रम में बनबिहारी महापुरुष मठ और पंचायत विकास और जिले के समग्र सुधार को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर कई जगहों पर जल छात्र व अन्य प्रकार की सहायता भी प्रदान की गई। इस मौके पर डेराबिश ब्लाक हरिअंक पंचायत के सरपंच कनकलता प्रधान, समिति सदस्य मामिना मल्लिक, गरदपुर ब्लाक बडबेतरा पंचायत के सरपंच संजुक्ता महापात्र, कृषि विशेषज्ञ उमाकांत मिश्र, भागवत प्रचारक एवं वास्तुविद भैरव चरंण दास और मालिका प्रचारक सत्य भंज प्रमुख अतिथि के रूप में योगदान किए थे। इस अवसर पर कोठघर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार पाणिग्राही, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष भक्त रंजन दाश, सचिव आशीष कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध नायक और ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे।

Share this news

About desk

Check Also

BHUBANESHWAR

पिता दिवस पर काव्य गोष्ठी में श्रोताओं की आंखें हुईं नम

पिता की करुण अरदास ने मौजूदा परिस्थितों से रू-ब-रू कराया भुवनेश्वर। पिता दिवस के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *