Home / Odisha / विमान सेवा के विज्ञान पर छिड़ा विवाद

विमान सेवा के विज्ञान पर छिड़ा विवाद

  •  केन्द्र सरकार के सहयोग से विमान सेवा शुरू होने के बावजूद राज्य सरकार के विज्ञापन में प्रधानमंत्री का फोटो न रहना खेदजनक – धर्मेन्द्र प्रधान

  • राउरकेला के लिए विमान सेवा से आयेगी आर्थिक समृद्धि, विकास की प्रक्रिया होगी तेज

भुवनेश्वर। केन्द्र सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर व राउरकेला के बीच विमान सेवा का शुभारंभ हुआ है, लेकिन ओडिशा सरकार के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो न रखना व प्रधानमंत्री को धन्यवाद न देना खेद का विषय है। केन्द्रीय शिक्षा,कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उड़ान शुरू होने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
प्रधान ने कहा कि भाजपा व बीजद के बीच राजनीतिक वाद विवाद रहेगा। लोकतंत्र में यह सब होगा, लेकिन ओडिशा का सम्मान व हित की बात पर सभी को एक साथ आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज विमान सेवा शुरू होने को लेकर राज्य सरकार द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री का फोटो नहीं है और न ही नागरिक उड्डय़न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया गया है। बेहतर होता कि इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी का फोटो दिया जाता।
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के एयरपोर्ट का नाम बीजू पटनायक के नाम पर है। अटल बिहारी बाजपेयी ने इस नाम का निर्णय किया था। इसका लोकार्पण करने के लिए शाहनवाज हुसैन आये थे। यह थी वाजपेयी की परंपरा। इसलिए जिनके कारण व जिनके प्रयासों से यह विमान सेवा शुरु हो रहा है, उनको धन्यवाद देना उचित होता। क्या इतना शिष्टाचार नहीं होना चाहिए। प्रधान ने कहा कि कटक में बालियात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के बाली में थे। उन्होंने ओडिशा के बालियात्रा के हजारों साल की परंपरा का उल्लेख अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया। तब भी ओडिशा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद नहीं किया गया। यह काफी दुखद था। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों के लिए इस विमान सेवा का शुभारंभ करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी व मंत्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री ने ओडिशा को दिये आश्वासन को फिर से पूरा किया है। पूर्वोदय व ओडिशा के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने जो आश्वासन दिया था, इसमें एक कदम और हम आगे बढ़े हैं।
प्रधान ने कहा कि राउरकेला औद्यगिक केन्द्र है। इस विमान सेवा के शुरु होने पर राउरकेला का विकास होगा। इससे न केवल ओडिशा का बल्कि इस इलाके का भी विकास होगा। इस इलाके का सामाजिक व आर्थिक विकास की दिशा में यह विमान सेवा सहायक सिद्घ होगा।

Share this news

About desk

Check Also

गजपति जिले में शिकार के दौरान गोली लगने से व्यक्ति की मौत

सूअर के शिकार के लिए साले ने चलायी थी गोली परिवार ने लगाया हत्या का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *