भुवनेश्वर – राज्य में चल रही मतदाता सूची की जांच की अवधि को आगामी 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है । मतदाताओं की सहुलियत को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया है । राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने शुक्रवार को राज्य के समस्त जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों के साथ वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये बात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज तक त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए 485241 आवेदन प्राप्त हुए हैं । इस कार्य में तेजी लाने के साथ साथ इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए श्री लोहानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
Check Also
युवा संगम फेज-3 में ओडिशा आने वाले केरल के बच्चों से मिले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
ओडिशा की समृद्ध संस्कृति व ज्ञान परंपरा को लेकर छात्राओं के अनुभवों को सुना भुवनेश्वर। केन्द्रीय …