
सिलीगुड़ी – पश्चिम बंगाल में महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। इससे महिलाएं स्वनिर्भर की दिशा में अग्रसर हो रही हैं। यह जानकारी यहां एक बैठक के दौरान तृणमूल के नेता अरुण घोष ने दी। नक्सलबाड़ी प्रखंड के बूथ संख्या 25/80 के सातभैया गांव की महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस नेता सह नक्सलबाड़ी प्रधान अरुन घोष ने राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रधान अरुन घोष ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के लिए बहुत से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। हर क्षेत्र में विकास किया गया है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया है, जिससे कि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी। इस दौरान पंचायत उपप्रधान रति लाल उरांव, वीरेन सरकार के साथ अन्य मौजूद थे।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					