दक्षिण दिनाजपुर – दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालू घाट ब्लॉक के तहत माहीनगर इलाका में आज एक बाइक पर तीन युवक सवार पतिराम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर के साथ की टक्कर में तीनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके घर माही नगर इलाके में ही है स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का नाम गोपाल और दूसरे का शिवा है तीसरा युवक जिले के दौलतपुर का रहने वाला था जो शिवा और गोपाल का रिश्तेदार था। जिस बाइक पर वह सवार थे वह उनकी नहीं थी। पुलिस ने सौगंध परीक्षण के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। मालूम हो कि विगत 19 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक में जिला पुलिस को सड़क हादसों के कारण आड़े हाथों लिया था लेकिन फिर वहीं सड़क हादसा और 3 परिवार के चिराग बुझ गए।
Check Also
कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा को मिला ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’
दक्षिण भारत में हिन्दी की सेवा के लिए शिक्षाविद प्रभाशंकर प्रेमी पुरस्कृत बेंगलुरु। दक्षिण भारत …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
