नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को अखंड और मजबूत बनाने में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की अहम भूमिका रही है। शाह ने मंगलवार को दिल्ली में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ”एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि हमें सरदार के सपनों का भारत बनाना है। हमें हर हाल में राष्ट्र को एक रखना है और हर क्षेत्र में देश को मजबूत बनाना है। शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने इस देश को टुकड़ों में तोड़ने की साजिश की थी लेकिन सरदार पटेल ने इसे टूटने नहीं दिया। जब अंग्रेजों ने देश छोड़ा था उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों में हम बंटे थे, लेकिन सरदार पटेल ने कुछ ही दिनों में इन रियासतों को एकता के धागे में पिरोया और भारत माता का एक सुंदर मानचित्र बनाने में अहम भूमिका निभाई।
शाह ने दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ”रन फॉर यूनिटी” को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने दौड़ में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
