
भुवनेश्वर. विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने 2020-21 वित्तीय वर्ष लिए 11 हजार 2 सौ करोड़ रुपये के पूरक बजट पेश किया. पुरी व विरमित्रपुर में पुलिस हवालात में मौत के मामले में चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. लेकिन इसके बावजूद वित्त मंत्री ने पूरक बजट पेश किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस पूरक बजट में प्रशासनिक व्यय के लिए 2273 करोड़ रुपये, कार्यक्रम व्यय के लिए 7438 करोड़ रुपये, आपदा प्रशमन कोष के लिए 1484 करोड़ रुपये एवं राज्य बजट से स्थानीय संस्थाओं को हस्तांतर के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटन किया गया है.
उन्होंने कहा कि बकाया राजस्व की वसूली पर सरकार ने इसमें जोर दिया है. इसके साथ साथ अर्थ व्यवस्था को ठीक करने के साथ साथ प्राथमिकता के क्षेत्र तथा लोगों के आजीविका पर भी जोर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
