Home / Uncategorized / रायगड़ा में बस पलटी, तीन की मौत, 15 घायल

रायगड़ा में बस पलटी, तीन की मौत, 15 घायल

रायगड़ा. जिले के बिसमकटक क्षेत्र के हजारीडांगा गांव के पास कल रात बस की चपेट में आने से कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 से अधिक अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान बस चालक, सहायक और एक यात्री के रूप में की गई. जानकारी के मुताबिक वाहन लक्ष्मीपुर से कटक की ओर जा रहा था. रात 10.30 बजे के आसपास बस के चालक ने पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप वाहन सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस दौरान कई यात्री बस में फंस गए. हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

PRADHAN (4) (6) वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

पहल का उल्लेख किए जाने पर मोदी का आभार भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान …