मुंबई ,भारत के पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल सीरीज़ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर को होने की घोषणा की है। प्राइम वीडियो ने अपनी ओटीजिनल सीरीज के प्रीमियर की डेट की घोषणा करने के लिए एक रोमांचक टीजर जारी किया है। यह इवेंट मुंबई में टेलेंट और डायरेक्टर्स की मौजूदगी में किया गया।
वरुण धवन और सामंथा स्टारर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज है, जिसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है और इसे डी2आर फिल्म्स, अमेज़ॅन स्टूडियो और रुसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें केके मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी दिखाई देंगे।
साभार – हिस
Check Also
कशिका कपूर ‘पुष्पा: द राइज’ के सह-निर्देशक पवन केथाराजु की ‘लव यू फादर’ के साथ कर रही है अपना टॉलीवुड डेब्यू
काशिका कपूर ने किया अपना टॉलीवूड डेब्यू, लव यू फादर नामक फिल्म से, एक्ट्रेस ने …