Home / Entertainment / राजकुमार राव की फिल्म “श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने” 10 मई को होगी रिलीज
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राजकुमार राव की फिल्म “श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने” 10 मई को होगी रिलीज

मुंबई ,टी-सीरीज़ फिल्म्स आपको तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म “श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने” इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पहले इस फिल्म इस नाम SRI रखा गया था जो अब बदलकर “श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने” कर दिया गया है। यह फिल्म श्रीकांत बोला की दिल को छू जाने वाली कहानी दर्शकों के समक्ष लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं, टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की फिल्म ”श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने” जिसे तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर यानी कि 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हीर आचरा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम; पंजाब फिल्म सिटी में शुरू हुई शूटिंग

नई दिल्ली ,उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हीर आचरा अब पंजाबी सिनेमा में अपना डेब्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *