Home / Entertainment / मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का टीज़र रिलीज़
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का टीज़र रिलीज़

मुंबई,लाखों लोगों के दिल को जीतने वाली दमदार फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की टीम अब एक और रोमांचक फिल्म ‘भैया जी’ ला रही है। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया, उनके गुस्से और बदला लेने वाले अवतार के कारण हलचल पैदा कर दी थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी हैं और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इंडस्ट्री में तीन दशक के सफर में ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। इसमें मनोज के लुक की लोगों ने सराहना की है। अब इस उत्सुकता को और भी बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में मनोज बाजपेयी के किरदार ‘भैया जी’ के आतंक को दिखाया गया है, जिससे अभिनेता का लुक और भी डरावना दिख रहा है। अपने किरदार को लेकर मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘भैया जी’ को एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से नहीं भूल सकें, खासकर तब जब ‘भैया जी’ इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है। मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बंदा टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर पल का आनंद लिया है। हमें यकीन है कि दर्शक फिल्म के हर सेकंड का आनंद लेंगे जो जल्द ही सामने आने वाली है।” ‘भैया जी’ 24 मई 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ के लिए तैयार है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हीर आचरा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम; पंजाब फिल्म सिटी में शुरू हुई शूटिंग

नई दिल्ली ,उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हीर आचरा अब पंजाबी सिनेमा में अपना डेब्यू …