Home / Entertainment / अल्लू अर्जुन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पक्ष में दिया बड़ा बयान

अल्लू अर्जुन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पक्ष में दिया बड़ा बयान

अल्लू अर्जुन की फिल्म ”पुष्पा: द राइज” को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म के कलाकार, उनके डायलॉग, गाने सब सुपरहिट हुए। तो अब दर्शकों को फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी। पिछले कुछ सालों में हम देख सकते हैं कि साउथ फिल्में आगे बढ़ रही हैं। कोविड काल में आई ”पुष्पा” के बाद ”केजीएफ”, ”कांतारा”, ”आरआरआर” से लेकर ”सालार” तक कई साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।
साउथ फिल्मों की इस दीवानगी में बॉलीवुड फिल्में भी पिछड़ रही हैं। हमने यह चर्चा तो सुनी होगी कि बॉलीवुड के पास साउथ फिल्मों का रीमेक बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है लेकिन अल्लू अर्जुन की इस बारे में अलग राय है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने बॉलीवुड के इस गिरते समय को लेकर कमेंट किया है।
अल्लू अर्जुन ने कहा, ”बॉलीवुड को बुरा कहना सही नहीं है क्योंकि बॉलीवुड इस वक्त मंदी के दौर में है। ये बॉलीवुड के साथ अन्याय है। पिछले 60-70 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री ने हमें एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। साउथ सिनेमा पर सबसे ज्यादा प्रभाव बॉलीवुड का है। हमारे बीच भाईचारा है, हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।”
इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने ये भी कमेंट किया कि हम आने वाले समय में पूरी दुनिया पर राज करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ”भारत जल्द ही महाशक्ति बनेगा। अगले 10 से 15 साल में हम पूरी दुनिया पर राज करने वाले हैं। भारत बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। इससे सभी उद्योगों को फायदा होगा। इससे खासतौर पर मनोरंजन उद्योग को फायदा होगा। फिल्में हों या ओटीटी प्लेटफॉर्म, जैसे-जैसे देश आगे बढ़ रहा है, हमारी इंडस्ट्री को भी काफी फायदा हो रहा है।”
फिल्म ”पुष्पा 2” 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का दूसरा गाना ‘खुदाया’ हुआ रिलीज

मुंबई ,अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *