मुंबई ,राजकुमार हिरानी की डंकी इस वक्त लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी के अलावा इसके म्यूजिक एल्बम को भी लोगों ने पसंद किया है। सिनेमाघरों में फिल्म के सफल प्रदर्शन के बीच मेकर्स ने हार्डी और मनु के बीच फिल्म में दिखाए गए प्यार की मिठास वाले गाने ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ को लॉन्च किया है।
डंकी की कहानी के साथ-साथ इसके गानों ने भी लोगों पर एक अलग ही प्रभाव छोड़ा है। इनमें से एक गाना इस प्यारी कहानी से हमारे दिलों को छू जाता है, वह है डंकी ड्रॉप 7 ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’। यह प्यारा गीत प्यार की एक खूबसूरत भावना को पेश करता है, जो कभी-कभी दिल टूटने से आती है। मैं तेरा रास्ता देखूंगा यह विश्वास दिलाता है कि यह हमेशा गुडबाय नहीं होता है और फ्यूचर में कहीं न कहीं आपके प्यार को फिर से जगाने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
डंकी ड्रॉप 7 ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ का संगीत अमिताभ भट्टाचार्य के लीरिक्स के साथ प्रीतम ने तैयार किया है। गाने को विशाल मिश्रा, श्रेया घोषाल, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने खूबसूरती से गाया हैं। डंकी में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित डंकी अब बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है।
साभार – हिस
Check Also
कशिका कपूर ‘पुष्पा: द राइज’ के सह-निर्देशक पवन केथाराजु की ‘लव यू फादर’ के साथ कर रही है अपना टॉलीवुड डेब्यू
काशिका कपूर ने किया अपना टॉलीवूड डेब्यू, लव यू फादर नामक फिल्म से, एक्ट्रेस ने …