Home / Entertainment / सुशांत राजपूत की मौत के बाद के हालात पर बोलीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत राजपूत की मौत के बाद के हालात पर बोलीं रिया चक्रवर्ती

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे, आलोचना हुई और उन्हें पूछताछ का सामना करना पड़ा। उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। वह तीन साल पहले अपने सामने आई स्थिति और लोगों की बातचीत सुनने के अनुभव को रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा, ‘जब मैं लोगों के चेहरे देखती हूं तो कुछ लोग मुझे ऐसे देखते हैं, जैसे मैंने कुछ किया हो। मैं लोगों के चेहरे पढ़ सकती हूं। लोग मुझे चुडैल कहते थे, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। क्या पता शायद मैं काला जादू जानता हूं। समाज में लोग कहते हैं कि अगर कोई पुरुष शादी के बाद ज्यादा शराब पीने लगता है तो इसका कारण उसकी पत्नी होती है। अगर उसका करियर खराब होता है तो उसके लिए पत्नी को भी जिम्मेदार ठहराया जाता है।”

रिया ने कहा, “लोग मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों को नहीं समझते हैं। सुशांत सफल थे, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनका मानसिक स्वास्थ्य क्यों बिगड़ गया।” सफल लोगों को भी तनाव हो सकता है। मुझे नहीं पता कि सुशांत न अपनी जान क्यों ली, लेकिन मैं जानता हूं कि वह किस दौर से गुजरा। मैं एनसीबी और ड्रग्स के बारे में बात नहीं करना चाहती।

रिया ने जेल का अनुभव सुनाया। उन्होंने कहा कि “जेल एक दिलचस्प जगह है क्योंकि आप समाज से अलग-थलग हैं। मैंने जेल में बहुत कुछ सीखा। मुझ पर मुकदमा चल रहा था। मैं दोषी नहीं थी। मैंने सीखा कि हम फिल्मों के लिए कैसे दौड़ते रहते हैं, लेकिन जेलों में रहने वाली महिलाओं को अगर कभी वहां समोसा मिल जाए तो वे बहुत खुश होती हैं।”

 

Share this news

About admin

Check Also

कश्मीर की वादियों में शूटिंग करेंगी आलिया और शरवरी

मुंबई ,अभिनेत्री शरवरी वाघ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘मुंज्या’ में दमदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *