- 
मौत के बाद आंख दान देने के लिए कहा था एक नर्स को
 

भुवनेश्वर. लगता है कि लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता रायमोहन परिडा को अपनी मौत का पूर्वाभास हो गया था. उन्हें यह पता चल गया था कि उनकी जिंदगी अब ज्यादा दिनों की नहीं है. यह इत्तेफाक है कि मरने से ठीक दस दिन पहले रायमोहन ने एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट (एलवीपीईआई) के एक टेक्नीशियन सुमित्रा राउत को उनकी मौत के बाद उनकी आंखें दान करने के लिए कहा था. सुमित्रा लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता की परिचित थीं. यह वही सुमित्रा हैं, जिन्होंने रायमोहन के परिवार के सदस्यों को अभिनेता की आंखें दृष्टि दान आई बैंक को दान करने के लिए राजी किया और उन्हें हटाने के लिए सर्जरी की.
सुमित्रा ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक बहुत ही दर्दनाक अनुभव था. ठीक दस दिन पहले मैं रायमोहन भाई से मिली थी. उस समय उन्हें पता चला कि मैं नेत्रदान से जुड़ी एक संस्था के लिए काम करती हूं, तो उन्होंने कहा कि तुम मेरी मौत पर नजर रखना. जब मुझे उनके निधन की खबर मिली, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैं आयी और उन्हें कैजुअल्टी वार्ड में देखी तो मैं चौंक गयी. तब मैंने उनके परिवार के सदस्यों को उनकी आंखें दान करने के लिए मनाने का फैसला किया. पहले तो वे राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में मान गये. जब मैं रायमोहन भाई की आंखें निकाल रही थी तो मैं बहुत डर गई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		