Home / Entertainment / शाहरुख खान ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह की जमकर तारीफ

शाहरुख खान ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह की जमकर तारीफ

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ गुरूवार को ओटीटी प्लेटफार्म एमाजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है।फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में हैं।वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं। फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस फिल्म एवं फिल्म के किरदारों की काफी सराहना हो रही हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस फिल्म की जमकर तारीफ़ की है। शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा-‘अगर किसी आदमी ने ऐसा कुछ नहीं खोजा है जिसके लिए वह मर सकता है, तो वह जीने के लायक नहीं है।’ मैं कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी देख रहा हूं। ऊपर वाली लाइन का मतलब मुझे इसकी स्क्रीन ने समझाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की दमदार परफॉर्मेंस के लिए शेरशाह जरूर देखिए।’

शाहरुख के इस पोस्ट पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इससे पहले अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी इस फिल्म और फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स की जमकर तारीफ की थी।
उल्लेखनीय है, कारगिल हीरो विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में कारगिल की चोटी प्वाइंट-5140 पर फतेह करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में विक्रम बत्रा की बहादुरी की गाथा को बखूबी पेश किया जायेगा। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

कश्मीर की वादियों में शूटिंग करेंगी आलिया और शरवरी

मुंबई ,अभिनेत्री शरवरी वाघ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘मुंज्या’ में दमदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *