Home / Entertainment / अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ शेयर किया वीडियो, कहा- भगवान का तोहफा

अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ शेयर किया वीडियो, कहा- भगवान का तोहफा

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। अनुभवी एक्टर्स अनुपम खेर और रजनीकांत को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में साथ में देखा गया। अनुपम ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुपम ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें तमिल मेगास्टार के साथ देखा जा सकता है।

एक्टर इस वीडियो में रजनीकांत की तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में अनुपम, रजनीकांत के साथ-साथ चलते हुए दिखाई रहे हैं। उनके चारों ओर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। वह तारीफ करते हुए कहते है, ”वन एंड ओनली, मिस्टर रजनी-द-कांत! वन एंड ओनली! भगवान का तोहफा!”

इस दौरान अनुपम की तारीफ सुन रजनीकांत कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “मानवता के लिए भगवान का तोहफा! एकमात्र- रजनीकांत! जय हो…”

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

बॉलीवुड से शाहरुख खान, अक्षय कुमार, भोजपुरी स्टार रवि किशन, तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण, भोजपुरी एक्टर और राजनेता निरहुआ, अभिनेता मनोज तिवारी, एक्ट्रेस रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को पिछली बार ‘कागज 2’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक लीड रोल में थे। वहीं उन्होंने अपने नए प्रॉजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में घोषणा की थी। इसके अलावा वह कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

कश्मीर की वादियों में शूटिंग करेंगी आलिया और शरवरी

मुंबई ,अभिनेत्री शरवरी वाघ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘मुंज्या’ में दमदार …