मुरैना। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त के चलते नामांकन भरने के लिए प्रत्याशियों का जमावड़ा कलेक्ट्रेट पर लगा रहा। इस दौरान न्यू कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े आम आदमी पार्टी दिमनी विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह तोमर एवं उनके समर्थकों के साथ सिविल लाइन थाना प्रभारी एवं कर्मचारियों की बहस हो गई, जिससे वहां पर माहौल गरमा गया और प्रत्याशी के समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इतना ही नहीं आप प्रत्याशी वहां धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
दिमनी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार की दोपहर नामांकन जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर अपने समर्थकों के साथ खड़े थे। चूंकि आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या अधिक थी इसलिए कलेक्ट्रेट पर आवागमन बाधित हो रहा था। इसलिए पुलिस ने आप प्रत्याशी व उनके समर्थकों को एक तरफ हो जाने को कहा। इसी बात पर आप प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह तोमर के साथ धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद आप प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के सामने जमीन पर बैठ गए। जब यह बात वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आई तो उन्होंने वहां पहुंचकर मामला शांत कराया। उधर आप प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।