Home / Election / MP elections: दतिया में नामांकन के लिए सिक्कों से भरा थैला लेकर पहुंचा प्रत्याशी

MP elections: दतिया में नामांकन के लिए सिक्कों से भरा थैला लेकर पहुंचा प्रत्याशी

 दतिया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान दतिया जिल के सेवढ़ा में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अजब स्थिति तब बन गई, जब सेवढ़ा सीट से नामांकन कराने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार वैध नामांकन फार्म की राशि के रूप में सिक्कों से भरा थैला लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने सिक्कों को वहां बैठे कर्मचारियों के सामने टेबिल पर पलटा तो सब चौंक गए।

इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी प्रतिज्ञा शर्मा को सूचना दी गई। उन्होंने सिक्के लिए जाने की स्वीकृति दे दी और कक्ष के फर्श पर सिक्कों के थैले को पलटकर गिनती शुरू की गई। इस कार्य में कर्मचारियों काफी समय लग गया। राशि को जमा करने के बाद ही रामकुमार को नामांकन फार्म मिल सका। वह 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

निर्दलीय रामकुमार वैध ने बताया कि एक रुपये के आठ हजार और दो रुपये के एक हजार सिक्के लेकर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय आए थे। दोपहर करीब 12.20 बजे वह रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचे। चिल्लर गिनने का सिलसिला शाम चार बजे तक चलता रहा। इसके बाद नामांकन फार्म खरीदकर ले जा सके। रामकुमार इंदरगढ़ में परचून की छोटी दुकान चलाते हैं। जहां हर रोज गुटखा, बीड़ी आदि लेने आने वाले ग्राहकों से मिलने वाले एक व दो रुपये के सिक्के जमा करते रहते हैं। वह पूरे पांच साल सिक्के जमा करते हैं। इसके बाद उनका इस्तेमाल चुनाव में कर लेते हैं।

वैध ने बताया कि हाल में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी वह इंदरगढ़ के वार्ड क्रमांक तीन से चुनाव लड़े थे, तब भी नामांकन के लिए वह सिक्के ही लेकर पहुंचे थे। इस चुनाव में वैध को 48 वोट मिले थे। वैध का यह दूसरा विधानसभा चुनाव है। इससे पहले भी वह 2018 में सेवढ़ा सीट से खड़े हुए थे। उन्हें 4009 वोट मिले थे। वैध का कहना है कि जिले में इन सिक्कों को न तो बैंक लेती है, न ही व्यापारी, इसलिए वह यह राशि चुनाव और अपनी धार्मिक यात्राओं पर ही व्यय कर देते हैं।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

जबलपुर। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार और इनके घमंडी नेताओं ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *