Home / Election / Chhattisgarh elections: हमर राज पार्टी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली सूची
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

Chhattisgarh elections: हमर राज पार्टी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली सूची

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की अगुवाई वाली हमर राज पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यह जानकारी दी है “हमर राज पार्टी” सर्व आदिवासी समाज का अंग है। इसमें भानुप्रतापुर से पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम को दोबारा उतारा गया है। कोर्राम ने इस वर्ष उप चुनाव भी लड़ा था। वहीं अजजा मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ कोंडागांव से पनकुराम नेताम को उतारा है।

पार्टी ने प्रतापपुर से श्रीमती गीता सोन्हा ,सामरी से परशुराम भगत,लुंड्रा से अनुज प्रताप सिंह टेकाम ,खरसिया से भवानी सिंह सिदार , रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर , बिल्हा से शिवनारायण ध्रुव, मस्तूरी से सुखराम खूंटे ,सरायपाली से बिरतिया चौहान, बसना से जगदीश सिदार , कसडोल से परमेश्वरी पैकरा ,संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी ,डोगरगांव से छतर राम चंद्रवंशी,खुज्जी से श्रीमती ललिता पैकरा ,मानपुर से युवराज नेताम और भानुपुर से अकबर राम को टिकट दी है।

साथ ही कोंडागांव से पनकु राम नेताम , नारायणपुर से रामलाल हुसैनी, बस्तर से लखेश्वर कश्यप और बीजापुर से अशोक तलाडी को टिकट दिया गया है।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

जबलपुर। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार और इनके घमंडी नेताओं ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *