एक मल्टीबैगर जो आपको सिर्फ 7 दिनों में करोड़पति बना देगा। या फिर एक दिन में 1000 रुपए के शेयर लाख रुपए के बन जाएंगे… यूट्यूब स्क्रॉल करते हुए कई बार आप ऐसी हेडलाइन देखकर ठहरे जरूर होंगे। इन बातों से दिमाग भले ही चकरा जाए लेकिन दिल तो यही कहता होगा कि काश कोई ऐसा शेयर हमें भी सजेस्ट कर दे। और इस चक्कर में आप तमाम यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया वाले मार्केट गुरु और झोला छाप एक्सपर्ट्स की बातों पर भरोसा कर लेते हैं और अपना पूरा पैसा गंवा देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सेबी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने क्या फैसले लिए हैं उस पर बात करने से पहले आप हमें बताइए कि क्या आपने भी दोस्तों या झोलाछाप एक्सपर्ट्स की बात सुनकर अपना लॉस किया है।
Check Also
एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति एनएमपी के तहत 2 रेलवे और 3 राजमार्ग परियोजनाओं का किया मूल्यांकन
नई दिल्ली। नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 85वीं बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान …