NCLAT ने बायजूज को अब दिवालिया प्रक्रिया से बाहर आने की अनुमति दे दी है। दरअसल बायजूज और BCCI के बीच सेटलमेंट को NCLAT की अनुमति मिल गई है। सेटलमेंट के लिए बायजूज के फाउंडर बायजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने पैसा दिया है। NCLAT ने यह भी कहा है कि अगर बायजूज पेमेंट की शर्तों का उल्लंघन करती है, तो BCCI दोबारा बायजूज को इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया में ले जा सकती है
Check Also
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बनता हुआ नजर …